अमेरिका में एक भारतीय को पहली बार मृत्युदंड दिया जाएगा। इस भारतीय को मृत्युदंड देने की तारीख तय हो गई है। रघुनंदन यांदामुरी नाम के इस भारतीय पर एक महिला और उसकी पोती की हत्या का आरोप सिद्ध हुआ है। 23 फरवरी को रघुनंदन को जहरीला इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सुला दिया जाएगा। पर, रघुनंदन की जान बच भी सकती है कैसे, देखिए इस रिपोर्ट में।