नाव से दुनिया का अकेले चक्कर लगाकर फ्रांस के फ्रांकोइस गाबार्ट ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने 42 दिन, 16 घंटे, 40 मिनट और 35 सेकेंड में अपनी यात्रा पूरी की। फ्रांस के उत्तरपश्चिम में उशांत द्वीप और इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिम में लिजार्ड प्वांइंट के बीच आभासी समापन रेखा 34 वर्षीय गाबार्ट ने पार करके ये कारनामा कर दिखाया।