संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम की पत्नी हया बिंत अल हुसैन देश छोड़कर चली गई हैं। हया पीएम मखतूम की छठी पत्नी हैं। वह अपने साथ दोनों बच्चों और 271 करोड़ रुपये (3.1 करोड़ पाउंड) के साथ फरार हुई हैं।