लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जो लोग ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के दिवाने हैं उनके लिए एक खास होटल बनकर तैयार हो गया है। ये होटल फिनलैंड में है जहां ‘HBO’ और ‘लैपलैंड होटल्स’ ने मिलकर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की थीम पर ICE HOTEL बनाया है। होटल में सब कुछ बर्फ का है। ड्रैगन, डायरवॉल्व्स और खतरनाक व्हाईट वॉकर तक की प्रतिमाएं बर्फ से बनाई गई हैं। यहां तक कि होटल में आपको गिलाल भी बर्फ के ही मिल जाएंगे।