यूएस में उत्पात मचा रहे इरमा तूफान ने क्यूबा के तटीय इलाकों में कहर मचा दिया है। इरमा तूफान के प्रलय को देखते हुए अब इसे कैटेगरी फोर में डाल दिया गया है यानी, इरमा का दूसरा नाम अब सिर्फ मौत है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता से अपील की है कि वो इरमा से रास्त से जितना दूर हो सकते हैं दूर हो जाएं।