तूफान ‘IRMA’ ने अमेरिका के फ्लोरिडा और कैरिबियाई देश बहमास में तबाही का तिलमिला देने वाला मंजर पैदा कर दिया। तूफान ‘IRMA’ ने यहां के फ्लोरिडा और बहमास बीच से पूरा पानी चूस लिया। अब वहां सिर्फ रेत, मिट्टी और कुछ पत्थर बचे हैं। जिसका वीडियो ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है।