लजीज खाने की चाहत लोगों को दूर-दूर तक ले जाती है। सभी को लजीज और स्वादिष्ट खाना पसंद होता है। ऐसे में जब बात विदेश में रहने वालों के लिए भारतीय खाने की हो तो ये और भी स्पेशल हो जाती है। फ्रांस में प्लेन के जरिए भारतीय खाना मंगवाया गया है, देखिए हिंदुस्तानी खाने के लिए ये 'दीवानगी'।