कश्मीर मुद्दे पर जम्मू- कश्मीर डेमोक्रेटिक लिबरेशन पार्टी (JKDLP) के अध्यक्ष एम. हसिम कुरैशी ने जमकर पाकिस्तान और हुर्रियत को घेरा। कुरैशी ने हुर्रियत को पाकिस्तान का कठपुतली बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर मसला सिर्फ और सिर्फ बातचीत से ही हल हो सकता है।