लगता है लंबे समय से ऑस्कर अवॉर्ड मिलने का इंतजार करते करते लियो थक चुके थे इसलिए जब उन्हें ये अवार्ड मिला तो वह मारे खुशी के झूम उठे और इतनी शराब पी के खुद को संभालना भी मुश्किल हो गया। इन्हीं सब में वह अपना अवार्ड भी भूल बैठे और जब वह अपनी कार में बैठ कर जाने लगे तो पीछे से किसी ने उन्हे उनका अवार्ड लाकर दिया।
5 March 2016