लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अगर आपसे किसी महिला की उम्र 77 साल बताई जाए और फिर ये कहा जाए कि आप ये सोचें कि वो डांस कर सकती हैं वो भी डांस के सबसे मुश्किल फॉर्म में से एक ‘बैले डांस’ तो शायद आपका जवाब नहीं होगा। पर हमारी इस बात को नकारती हैं 77 साल की लंदन में रहनेवाली मैडम पोले। मैडम पोले 77 साल की उम्र में गजब का बैले डांस करती हैं और अपनी उम्र से हार मान चुके लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं।