नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग फिर से सनक गया। जोंग ने जापान की तरफ मिसाइल दाग दी है। बताया जा रहा है कि किम जोंग ने ये ताजा मिसाइल परीक्षण किया है जिसमें मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी और जापान के एक द्वीप के पास उत्तरी प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है।