मदर टेरेसा मिशनरिज़ चैरिटीबल संस्था ने येमेन में हुई 4 भारतीय नन की हत्या पर दुख जताया है। इन नन की जान एक आतंकी हमले के कारण हुई थी। आतंकी हमला एक वृद्धाश्रम में करवाया गया था , जो कि येमेनी पोर्ट में स्थित है। आतंकी आम आदमी की वेष में वृद्धाश्रम में दाखिल हुए थे। उनमें से एक नन किसी तरह बच गई थी, जिसने आपबीती सुनाई।