पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदमों की घोषणा के बाद अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा सहायता रोके जाने के फैसले का आतंकी सईद की रिहाई से कोई संबंध नहीं है। मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को अमेरिका ने इंटरनेशनल आतंकी घोषित किया हुआ है। नवंबर 2017 में नजरबंदी हटने के बाद आतंकी हाफिज ने राजनीति में अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है।