भारत में सर्दियों का मौसम चल रहा है और सर्दियों में शादी के बहुत ढेर सारे मुहूर्त होते हैं। भारतीय शादियों में रस्म-रिवाज ज्यादा जरूर होते हैं पर ये मजेदार भी होते हैं और दो परिवारों को आपस में जुड़ने का बेहतरीन मौका भी देते हैं। पर दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां पर शादी की कुछ रस्में ऐसी होती हैं कि जिन्हें सुनकर ही एक सभ्य समाज की आंखें और कान बंद हो जाएं। एक ऐसी ही शादी की रस्म चीन में निभाई जाती है जिसमें दुल्हन के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है जो गैंगरेप तो नहीं पर उससे कम भी नहीं होता।