आठ साल की मासूम बच्ची जैनब की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरे पाकिस्तान में गुस्सा है। जैनब की हत्या के विरोध में पाकिस्तानी एंकर किरन नाज अपनी मासूम बेटी को लेकर स्टूडियो पहुंची और उसके साथ लाइव शो कर घटना का विरोध जताया। किरन ने बताया कि कि जैनब के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद एक मां के तौर पर वो कितना दर्द महसूस कर रहीं हैं।