162 यात्रियों से भरा एक प्लेन रनवे पर उतरा ही था कि अचानक उसके पहिए फिसलने लगे और अगले ही पल प्लेन रनवे छोड़कर समंदर के मुहाने तक पहुंच गया। ऐसे में किसी की भी सांसें हलक में अटक जातीं। प्लेन में बैठे उन 162 यात्रियों की सांसे भी अटक गई थीं लेकिन सभी सही-सलामत हैं, देखिए ये रिपोर्ट।