कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Sun, 10 Jun 2018 04:24 PM IST
डैजहाऊ सिटी में 6 मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई, इस आग को 67 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बुझाया जा सका। दमकलकर्मियों की मेहनत और लगन के लोग कायल हो गए और आग से काबू पाने के बाद फायरफाइटर्स को लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर शुक्रिया कहा।