म्यांमार यात्रा के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी भक्ति के रंग में लीन दिखे। उन्होंने यांगून के कालीबाड़ी मंदिर और श्वेदागोन पगोडा में पूजा अर्चना की। इससे पहले बुधवार को उन्होंने आनंद मंदिर के भी दर्शन किए थे। इसके साथ ही पीएम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर पहुंचे थे। फिलहाल पीएम अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।