लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दक्षेस की स्थायी समिति, जो विदेश सचिव स्तरीय मंच है, का 42वां सत्र आज आयोजित हुआ और यह 17 मार्च को मंत्री-परिषद के 37वें सत्र का आधार तैयार करेगा। मंत्री-परिषद के 37वें सत्र में दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक पोखरा के ग्रांड होटल में आयोजित की गई है।