11 सितंबर, 2001 अमेरीकी इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज है। इसी दिन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हवाई जहाज से हुए सिलसिलेवार तरीके से हुए आतंकी हमलों ने अमेरिका को अंदर तक झंझोर दिया था। आतंक का ऐसा चेहरा इससे पहले ना तो अमेरिका ने देखा था और ना ही किसी और देश ने। लेकिन क्या आपको पता है कि ओसामा बिन लादेन ने World Trade Centre पर ही हवाई जहाज से हमला क्यों कराया था। देखें, आतंक के आका ओसामा के इस हमले की वजह, सिर्फ अमर उजाला टीवी पर।