अमेरिका के दिग्गज अर्थशास्त्री रिचर्ड एच थेलर को इकोनॉमिक्स का नोबेल दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल रेस में भारत की ओर से आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन भी शामिल थे लेकिन आखिरी मौके पर वो चूक गए। राजन और थेलर के अलावा अन्य 4 लोग भी इस रेस में शामिल थे।