ऑस्ट्रिया के सबसे युवा विदेश मंत्री सेबास्तियन कुर्ज अब सबसे युवा चासंलर बनने जा रहे हैं। सिर्फ 31 साल की उम्र में किसी यूरोपीय देश का नेतृत्व संभालने वाले वो पहले नेता होंगे। इस रिपोर्ट में दिखाते हैं कैसे सेबास्तियन कुर्ज द पीपुल्स पार्टी के लिए टॉनिक साबित हुए।