नए साल के स्वागत में पार्टियां तो बहुत हुईं पर जो पार्टी स्नैपचैट के सीईओ ईवान स्पीगल ने दी उसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है। ईवान ने अपने कर्मचारियों के लिए लॉस एंजेलेस में चार मिनियन डॉलर खर्च कर दिए यानी 25 करोड़ रुपयों से ज्यादा की रकम की न्यू ईयर पार्टी दे दी।