इंटरनेट...इसे तरक्की और शोहरत का रास्ता भी कहा जाता है, लेकिन यही शोहरत का रास्ता किसी की बदनामी का सबब भी बन जाता है। जी हां...हम बात कर रहे हैं इंटरनेट पर बदला लेने के उद्देश्य से अपलोड की गईं महिलाओं की तस्वीरों की। ऐसी ही पीड़ित महिलाओं को सहारा मिला सांता क्रूज डिजिटल लाउंड्री का, जिसकी मदद लेकर वो इंटरनेट पर अपलोड अपनी अश्लील फोटो को डिलीट करवा सकती हैं।