भारत के साथ ही दुनिया भर के अधिकतर देशों में खाने में डाली जानेवाली सीज़निंग ‘अजीनोमोटो’ को किचन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कई रेस्त्रां ऐसे भी हैं जो अपने मेन्यू कार्ड में लिखते हैं कि हम अजीनोमोटो का इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में उल्टी ही गंगा बह रही है। बांग्लादेश में अजीनोमोटो का हर घर में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।