लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हमारे देश के विधान भवनों और संसद में कई बार नेताओं की वजह से ऐसे हालात बने जिन्होंने शर्मसार भी किया और कभी हंसाया भी। कभी सांसदों ने लड़ाई झगड़े किए, तो कभी नोटों की गड्डियां लहराई। लेकिन जब हम आपको ये बताएंगे कि यूरोप के एक देश कोसोवो की संसद में क्या हुआ तो आपको हमारे नेताओं की हरकतें बेहद छोटी लगने लगेंगी।