जिस समय पूरा भारत देश गणतंत्र दिवस मनाने में डूबा हुआ था, ठीक उसी समय दिल्ली से करीब 6800 किलोमीटर दूर लंदन में पाकिस्तान अपना प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा था। दरअसल शुक्रवार को लंदन में पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा के तहत लॉर्ड नजीर अहमद की अगुवाई में भारत विरोधी प्रदर्शन का आयोजन किया गया, लेकिन पाकिस्तान को उस समय मुंह की खानी पड़ी, जब बड़ी तादाद में भारतीय मूल के लोगों भी वहां इकट्ठे हो गए और पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश करने लगे।