फिलीपींस की राजधानी मनीला में हो रहे 31वें आसियान सम्मेलन के दौरान जब सभी देशों के नेताओं ने हैंडशेक किया तो सबकी नजरें सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अजीबोगरीब हावभाव की वजह से उनपर जा टिकीं। दरअसल, ट्रंप ने नियम से उलट तरीके से हैंडशेक किया और इसका उन्हें जल्द ही एहसास भी हो गया था लेकिन उनका कन्फ्यूज्ड चेहरा कैमरे की नजर से बच नहीं पाया।