लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सुपरमून ने बाली में भी अपनी चांदनी जमकर बिखेरी और सबसे अद्भुत नजारा माउंट आगुंग ज्वालामुखी के पास देखने को मिला। बता दें कि हाल ही में इस ज्वालामुखी में भारी विस्फोट हुआ था लेकिन चांद ने ज्वालामुखी के बिल्कुल करीब आकर मानों इसकी तपिश को ठंडक दे दी।