लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वेनेजुएला में नकदी की किल्लत हो गई है। वेनेजुएला के हालात वैसे ही हो गए हैं जैसे भारत में नोटबंदी के वक्त थे या यूं कहें कि उससे भी बुरे दौर से वेनेजुएला गुजर रहा है। वेनेजुएला की तमाम जगहों पर एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है। बैंकों से लोगों को जितनी जरूरत है उससे आधी रकम दी जा रही है और बाकी रकम बाद में देने के लिए कहा जा रहा है। वेनेजुएला में विदेशी मुद्रा और डॉलर की भी काफी कमी हो गई है। काले बाजार में 20 फीसदी तक कमीशन काट कर लोगों की करंसी बदलकर उन्हें वेनेजुएला का बोलिवर दिया जा रहा है। वेनेजुएला में कैश की किल्लत होने से क्रिसमस और नए साल का माहौल बिलकुल फीका पड़ा है।