अमर उजाला
Sun, 19 December 2021
ठिठुरन भरी रातें और परेशानियों से जूझ रहे बेघरों को आश्रय गृह में सिर छिपाने के साथ सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। खान पान, कंबल या चाय, आश्रय गृह में लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं।
स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चल रहे आश्रय गृह में कुछ लोग तो काफी पहले से रह रहे हैं जबकि रोजाना कुछ नए बेघर, इसी जगह पनाह लेते हैं।
अधिकतर रैन बसेरा फुल हो चुके हैं, फिर भी जरूरतमंदों को रहने के लिए दूसरे जगहों पर इंतजाम किए जा रहे हैं।
मैरिज होम में दूल्हे की पिटाई, तस्वीरों में देखें- कैसे लड़की वालों ने बजाई 'बैंड'