इन टीवी एक्ट्रेसस का कमबैक हुआ फ्लॉप एरिका ने एकता कपूर के सीरियल "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3" और "कसौटी जिंदगी के 2" से वापसी की थी, एरिका के दोनों सीरियल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए दीपिका ने "ससुराल सिमर का 2" से कमबैक किया था, लेकिन उनकी दूसरी पारी कुछ नहीं रही दिशा परमार ने टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से कमबैक किया था, लेकिन दिशा की दूसरी पारी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई 'जोधा अकबर' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा 'पटियाला बेब्स' से कमबैक किया, लेकिन कम टीआरपी के चलते मेकर्स ने इसे जल्द ही बंद कर दिया बिग बॉस 5 जीतने वाली जूही शो 'संतोषी मां' में नजर आईं थीं, लेकिन शो नहीं चल पाया जूही अपनी छाप ऑडियंस पर छोड़ने में असफल साबित हुईं सुकृति ने सालों बाद सीरियल ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ से टीवी पर वापसी की लेकिन ये शो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया entertainment