पिछले हफ्ते लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट में भारी तबाही हुई थी। यहां के बंदरगाह पर एक गोदाम में रखे गए 2750 किलो अमोनियम नाइट्रेट में धमाके की वजह से आसपास के इलाके और इमारतों में काफी नुकसान हुआ था। इस पूरे हादसे के कई वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। अब इसी से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो एक अस्पताल का है जिसमें दिख रहा है कि एक गर्भवती महिला को प्रसव कक्ष में ले जाया जा रहा है। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर्स महिला को लेकर अस्पताल के प्रसव कक्ष में पहुंचते है, उसी दौरान वहां धमाके की वजह से तीव्र लहर उठती है और कमरा और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
हालांकि बावजूद इसके डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी और महिला के बच्चे की डिलीवरी सही तरीके से कराने में सफल रहे। महिला का नाम एम्मानुएल खन्नासर बताया जा रहा है और वीडियो खुद उनके पति एडमंड बना रहे थे। एडमंड ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस तरह के हालात में उनके बच्चे का जन्म हुआ, वो आश्चर्यजनक है, इतने बड़े धमाके और वहां के हालात देखकर उन्हें भरोसा नहीं था कि वे जीवित लौटेंगे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का भी धन्यवाद दिया।
एडमंड ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सभी का आभार जताया और उस हादसे के बारे में बात करते हुए लिखा कि उसके बच्चे की डिलीवरी बिना किसी उपकरण या ऑपरेशन के पुरानी शैली से हुआ। एडमंड ने फेसबुक पर कई तस्वीरें भी शेयर की जिसमें डॉक्टर उसकी पत्नी की डिलीवरी मोबाइल के टॉर्च में करते दिख रहे हैं।
बता दें कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके में 160 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और करीब 5000 लोग घायल हुए थे। इस पूरे मामले की वजह से सोमवार को लेबनान के प्रधानमंत्री समेत पूरी सरकार ने अपना इस्तीफा दे दिया।
पिछले हफ्ते लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट में भारी तबाही हुई थी। यहां के बंदरगाह पर एक गोदाम में रखे गए 2750 किलो अमोनियम नाइट्रेट में धमाके की वजह से आसपास के इलाके और इमारतों में काफी नुकसान हुआ था। इस पूरे हादसे के कई वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। अब इसी से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो एक अस्पताल का है जिसमें दिख रहा है कि एक गर्भवती महिला को प्रसव कक्ष में ले जाया जा रहा है। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर्स महिला को लेकर अस्पताल के प्रसव कक्ष में पहुंचते है, उसी दौरान वहां धमाके की वजह से तीव्र लहर उठती है और कमरा और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
हालांकि बावजूद इसके डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी और महिला के बच्चे की डिलीवरी सही तरीके से कराने में सफल रहे। महिला का नाम एम्मानुएल खन्नासर बताया जा रहा है और वीडियो खुद उनके पति एडमंड बना रहे थे। एडमंड ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस तरह के हालात में उनके बच्चे का जन्म हुआ, वो आश्चर्यजनक है, इतने बड़े धमाके और वहां के हालात देखकर उन्हें भरोसा नहीं था कि वे जीवित लौटेंगे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का भी धन्यवाद दिया।
एडमंड ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सभी का आभार जताया और उस हादसे के बारे में बात करते हुए लिखा कि उसके बच्चे की डिलीवरी बिना किसी उपकरण या ऑपरेशन के पुरानी शैली से हुआ। एडमंड ने फेसबुक पर कई तस्वीरें भी शेयर की जिसमें डॉक्टर उसकी पत्नी की डिलीवरी मोबाइल के टॉर्च में करते दिख रहे हैं।
बता दें कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके में 160 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और करीब 5000 लोग घायल हुए थे। इस पूरे मामले की वजह से सोमवार को लेबनान के प्रधानमंत्री समेत पूरी सरकार ने अपना इस्तीफा दे दिया।