वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, चिसिनाउ
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 12 Jul 2021 10:30 PM IST
सुधारों की वकालत करने वाली और मोल्डोवा तथा यूरोपीय संघ के बीच नजदीकी संबंधों की समर्थक एक पार्टी ने मोल्डोवा के संसदीय चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को इस बाबत नतीजे जारी किए गए।
राष्ट्रपति माइआ सांडू ने चुनाव की घोषणा की थी जो रविवार को संपन्न हुए। कभी सोवियत गणतंत्र का हिस्सा रहे मोल्डोवा की राष्ट्रपति सांडू चाहती थीं कि उनकी ईयू व सुधार समर्थक पार्टी सत्ता में आए। 'पार्टी ऑफ एक्शन एंड सोलिडेरिटी' (पीएएस) को कम्युनिस्टों और समाजवादियों की तुलना में लगभग 53 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
मोल्डोवा यूक्रेन और रोमानिया के बीच स्थित है तथा यूरोप का सबसे गरीब देश है। यहां की 35 लाख जनसंख्या में से 48 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
विस्तार
सुधारों की वकालत करने वाली और मोल्डोवा तथा यूरोपीय संघ के बीच नजदीकी संबंधों की समर्थक एक पार्टी ने मोल्डोवा के संसदीय चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को इस बाबत नतीजे जारी किए गए।
राष्ट्रपति माइआ सांडू ने चुनाव की घोषणा की थी जो रविवार को संपन्न हुए। कभी सोवियत गणतंत्र का हिस्सा रहे मोल्डोवा की राष्ट्रपति सांडू चाहती थीं कि उनकी ईयू व सुधार समर्थक पार्टी सत्ता में आए। 'पार्टी ऑफ एक्शन एंड सोलिडेरिटी' (पीएएस) को कम्युनिस्टों और समाजवादियों की तुलना में लगभग 53 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
मोल्डोवा यूक्रेन और रोमानिया के बीच स्थित है तथा यूरोप का सबसे गरीब देश है। यहां की 35 लाख जनसंख्या में से 48 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।