Hindi News
›
World
›
Corona Havoc Across the World: More Than 10 Thousand Deaths and 37 Lakh New Patients Top 10 Infected Countries News in Hindi
{"_id":"6280e2174ccc6229da2b86e4","slug":"corona-havoc-across-the-world-more-than-10-thousand-deaths-and-37-lakh-new-patients-top-10-infected-countries-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दुनिया में कोरोना का कहर: अमेरिका में जान गंवाने वालों को आंकड़ा 10 लाख के पार, उत्तर कोरिया में भी हालात गंभीर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
दुनिया में कोरोना का कहर: अमेरिका में जान गंवाने वालों को आंकड़ा 10 लाख के पार, उत्तर कोरिया में भी हालात गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Mon, 16 May 2022 10:07 AM IST
सार
भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां 14 मई को कुल 2878 लोग संक्रमित पाए गए थे। 13 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इनमें आठ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि बाकी 10 जिलों में पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
दुनिया में कोरोना का कहर।
- फोटो :
अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो दूसरी ओर दो साल तक कोरोना से बचे रहे उत्तर कोरिया में भी संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। यहां महज एक हफ्ते में चार लाख लोग संक्रमित हो गए हैं।
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में यानी आठ मई से 15 मई के बीच 37 लाख 29 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, इनकी तुलना एक से सात मई के आंकड़ों से करें तो नए मरीजों के मिलने के ग्राफ में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते कुल 10 हजार 960 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मौत के इन आंकड़ों में 20 प्रतिशत तक की कमी आई है। एक से सात मई के बीच कुल 13 हजार 754 लोगों की मौत हुई थी। आइए आंकड़ों के जरिए समझें कि दुनियाभर में कैसे फैल रहा है कोरोना और पांच सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में क्या हालात हैं?
दुनिया में इस वक्त रोजाना चार-पांच लाख नए मरीज बढ़ रहे हैं। शनिवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में कुल 4.14 लाख लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 880 मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को सबसे ज्यादा 76 हजार मरीज ताइवान में मिले। ऑस्ट्रेलिया में 50 हजार और जर्मनी में 40 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जापान में 39 हजार और इटली में 36 हजार नए मरीज बढ़े। इस दौरान सबसे ज्यादा मौतें रूस में हुईं। यहां संक्रमण के चलते 107 लोगों की जान चली गई। जर्मनी में 98 और इटली में 91 मौतें दर्ज हुईं। 1. अमेरिका : दुनिया में सबसे ज्यादा खराब हालत अब भी अमेरिका की है। यहां पिछले हफ्ते 5.43 लाख लोग संक्रमित पाए गए, जो दुनिया के अन्य किसी भी देश के मुकाबले कहीं ज्यादा है। नए मरीजों के इन आंकड़ों की तुलना अगर एक से सात मई के बीच के आंकड़ों से करें तो इसमें करीब दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मतलब आठ से 15 मई के बीच दो फीसदी ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 1,643 मरीजों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।
2. जर्मनी : यहां आठ से 15 मई के बीच कुल 4.36 लाख लोग संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह है कि पहले के मुकाबले इसमें करीब 24 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले हफ्ते यहां कुल 993 मौतें हुई थीं। इसमें भी पहले के मुकाबले दो प्रतिशत की गिरावट हुई है। जर्मनी में इस वक्त हर दस लाख लोगों में 5,179 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
3. ताइवान : चीन से सटे इस देश में भी कोरोना ने कहर बरपाया है। पिछले सात दिनों के दौरान यहां कुल 3.86 लाख संक्रमित पाए गए। नए मरीजों के मिलने के इस आंकड़ों में पहले के मुकाबले 96 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। मतलब जहां आठ से 15 मई के बीच 3.86 लाख मरीज मिले। वहीं, एक से सात मई के बीच 1.97 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे। मतलब यहां पिछले एक हफ्ते में हर दस लाख की आबादी में 16,189 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
4. ऑस्ट्रेलिया : यहां भी कोरोना ने लोगों को परेशान कर रखा है। आठ से 15 मई के बीच ऑस्ट्रेलिया के 338,261 लोग कोरोना की चपेट में आ गए और 274 लोगों की मौत हो गई। अगर इसकी तुलना एक मई से सात मई के आंकड़ों से करें तो नए मरीजों की संख्या में 18 प्रतिशत और मौतों के मामले में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यहां अभी हर दस लाख की आबादी में 12,985 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
5. जापान : तकनीक के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे जापान में भी संक्रमण की तेजी देखी गई। यहां आठ से 15 मई के बीच कुल 2.75 लाख लोग संक्रमित पाए गए। पहले के मुकाबले मरीजों की संख्या में 59% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक से सात मई के बीच 1.73 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रमण से होने वाली मौतों में भी इजाफा देखने को मिला है। पहले एक से सात मई तक जहां 213 लोगों ने जान गंवाई थी, वहीं आठ से 15 मई के बीच 244 लोगों की मौत हो गई।
भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां 14 मई को कुल 2878 लोग संक्रमित पाए गए थे। 13 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इनमें आठ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि बाकी 10 जिलों में पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, उनमें हरियाणा का गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पिति, मणिपुर का उखरूल शामिल है। इसके अलावा मिजोरम के पांच जिले शामिल हैं। पांच से 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट जिन जिलों में है, उनमें उत्तर प्रदेश का नोएडा शामिल है। इसके अलावा नॉर्थ वेस्ट और साउथ दिल्ली में भी संक्रमण की रफ्तार मानक के अनुसार तेज है। हरियाणा का फरीदाबाद भी इसी में शामिल है। केरल के दो, मिजोरम के दो, नगालैंड और पुडुचेरी के एक-एक जिले इसमें शामिल हैं।
विस्तार
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो दूसरी ओर दो साल तक कोरोना से बचे रहे उत्तर कोरिया में भी संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। यहां महज एक हफ्ते में चार लाख लोग संक्रमित हो गए हैं।
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो दूसरी ओर दो साल तक कोरोना से बचे रहे उत्तर कोरिया में भी संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। यहां महज एक हफ्ते में चार लाख लोग संक्रमित हो गए हैं।
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में यानी आठ मई से 15 मई के बीच 37 लाख 29 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, इनकी तुलना एक से सात मई के आंकड़ों से करें तो नए मरीजों के मिलने के ग्राफ में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते कुल 10 हजार 960 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मौत के इन आंकड़ों में 20 प्रतिशत तक की कमी आई है। एक से सात मई के बीच कुल 13 हजार 754 लोगों की मौत हुई थी। आइए आंकड़ों के जरिए समझें कि दुनियाभर में कैसे फैल रहा है कोरोना और पांच सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में क्या हालात हैं?
रोजाना बढ़ रहे चार-पांच लाख नए मरीज
दुनिया में कोरोना
- फोटो :
अमर उजाला
दुनिया में इस वक्त रोजाना चार-पांच लाख नए मरीज बढ़ रहे हैं। शनिवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में कुल 4.14 लाख लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 880 मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को सबसे ज्यादा 76 हजार मरीज ताइवान में मिले। ऑस्ट्रेलिया में 50 हजार और जर्मनी में 40 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जापान में 39 हजार और इटली में 36 हजार नए मरीज बढ़े। इस दौरान सबसे ज्यादा मौतें रूस में हुईं। यहां संक्रमण के चलते 107 लोगों की जान चली गई। जर्मनी में 98 और इटली में 91 मौतें दर्ज हुईं।
टॉप पांच देश, जहां संक्रमण का असर सबसे ज्यादा
कोरोना से अमेरिका में अब तक 10 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
- फोटो :
अमर उजाला
1. अमेरिका : दुनिया में सबसे ज्यादा खराब हालत अब भी अमेरिका की है। यहां पिछले हफ्ते 5.43 लाख लोग संक्रमित पाए गए, जो दुनिया के अन्य किसी भी देश के मुकाबले कहीं ज्यादा है। नए मरीजों के इन आंकड़ों की तुलना अगर एक से सात मई के बीच के आंकड़ों से करें तो इसमें करीब दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मतलब आठ से 15 मई के बीच दो फीसदी ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 1,643 मरीजों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।
2. जर्मनी : यहां आठ से 15 मई के बीच कुल 4.36 लाख लोग संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह है कि पहले के मुकाबले इसमें करीब 24 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले हफ्ते यहां कुल 993 मौतें हुई थीं। इसमें भी पहले के मुकाबले दो प्रतिशत की गिरावट हुई है। जर्मनी में इस वक्त हर दस लाख लोगों में 5,179 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
3. ताइवान : चीन से सटे इस देश में भी कोरोना ने कहर बरपाया है। पिछले सात दिनों के दौरान यहां कुल 3.86 लाख संक्रमित पाए गए। नए मरीजों के मिलने के इस आंकड़ों में पहले के मुकाबले 96 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। मतलब जहां आठ से 15 मई के बीच 3.86 लाख मरीज मिले। वहीं, एक से सात मई के बीच 1.97 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे। मतलब यहां पिछले एक हफ्ते में हर दस लाख की आबादी में 16,189 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
4. ऑस्ट्रेलिया : यहां भी कोरोना ने लोगों को परेशान कर रखा है। आठ से 15 मई के बीच ऑस्ट्रेलिया के 338,261 लोग कोरोना की चपेट में आ गए और 274 लोगों की मौत हो गई। अगर इसकी तुलना एक मई से सात मई के आंकड़ों से करें तो नए मरीजों की संख्या में 18 प्रतिशत और मौतों के मामले में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यहां अभी हर दस लाख की आबादी में 12,985 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
5. जापान : तकनीक के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे जापान में भी संक्रमण की तेजी देखी गई। यहां आठ से 15 मई के बीच कुल 2.75 लाख लोग संक्रमित पाए गए। पहले के मुकाबले मरीजों की संख्या में 59% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक से सात मई के बीच 1.73 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रमण से होने वाली मौतों में भी इजाफा देखने को मिला है। पहले एक से सात मई तक जहां 213 लोगों ने जान गंवाई थी, वहीं आठ से 15 मई के बीच 244 लोगों की मौत हो गई।
भारत की क्या स्थिति है?
भारत में अभी हर रोज दो से तीन हजार कोरोना संक्रमित मिल रहे।
- फोटो :
अमर उजाला
भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां 14 मई को कुल 2878 लोग संक्रमित पाए गए थे। 13 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इनमें आठ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि बाकी 10 जिलों में पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, उनमें हरियाणा का गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पिति, मणिपुर का उखरूल शामिल है। इसके अलावा मिजोरम के पांच जिले शामिल हैं। पांच से 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट जिन जिलों में है, उनमें उत्तर प्रदेश का नोएडा शामिल है। इसके अलावा नॉर्थ वेस्ट और साउथ दिल्ली में भी संक्रमण की रफ्तार मानक के अनुसार तेज है। हरियाणा का फरीदाबाद भी इसी में शामिल है। केरल के दो, मिजोरम के दो, नगालैंड और पुडुचेरी के एक-एक जिले इसमें शामिल हैं।
Link Copied
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।