वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Wed, 18 Mar 2020 06:59 PM IST
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल सरकार ने पूरे देश में 30 अप्रैल तक सभी सार्वजनिक जगहों पर लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी है। पूरे नेपाल के सिनेमाघर, जिम, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, म्युजियम, नाइट क्लब आदि बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सिंघ दरबार में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये आदेश जारी किए गए कि कहीं भी एक साथ 25 लोगों से ज्यादा जमा नहीं हो सकते। किसी भी तरह भीड़भाड़ वाली स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए। धार्मिक आयोजन से लेकर, पार्टी और सभाओं के अलावा पर्यटन स्थलों पर भी लोगों के जाने आने पर पाबंदी लगा दी गई है।
नेपाल के अस्पतालों में कोरोना की आशंका से जांच करवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार ने तमाम अस्पतालों में एहतियात के सारे इंतजाम किए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों को भी नेपाल ने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।
नेपाली सेना भी अपने तरीके से चौकस है और जगह जगह कैंप लगाकर लोगों को सावधानी के तौर तरीके समझाए जा रहे हैं।
विस्तार
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल सरकार ने पूरे देश में 30 अप्रैल तक सभी सार्वजनिक जगहों पर लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी है। पूरे नेपाल के सिनेमाघर, जिम, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, म्युजियम, नाइट क्लब आदि बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सिंघ दरबार में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये आदेश जारी किए गए कि कहीं भी एक साथ 25 लोगों से ज्यादा जमा नहीं हो सकते। किसी भी तरह भीड़भाड़ वाली स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए। धार्मिक आयोजन से लेकर, पार्टी और सभाओं के अलावा पर्यटन स्थलों पर भी लोगों के जाने आने पर पाबंदी लगा दी गई है।
नेपाल के अस्पतालों में कोरोना की आशंका से जांच करवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार ने तमाम अस्पतालों में एहतियात के सारे इंतजाम किए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों को भी नेपाल ने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।
नेपाली सेना भी अपने तरीके से चौकस है और जगह जगह कैंप लगाकर लोगों को सावधानी के तौर तरीके समझाए जा रहे हैं।