वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: Sneha Baluni
Updated Thu, 31 Oct 2019 12:03 PM IST
अपने अजीबो-गरीब बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने लाहौर में बढ़ते प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्विटर पर जलवायु परिवर्तन मंत्री के हवाले से कहा कि लाहौर में प्रदूषण का स्तर भारत के खराब पर्यावरण और खेतों में पराली जलाने के बढ़ रहा है।
चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, 'पर्यावरण मंत्री ने कैबिनेट को सूचित किया कि लाहौर में बढ़ता प्रदूषण सीमापार जलाई जाने वाली पराली और भारत की खराब पर्यावरण स्थिति के कारण है। लाहौर शहर की तुलना में वाघा पर प्रदूषण दोगुना है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। गैर-जिम्मेदार यह सरकार एक अभिशाप है।'
ट्विटर यूजर ने कहा कुछ जिम्मेदारी लो
मंत्री का यह बेतुका बयान ट्विटर यूजर्स को रास नहीं आया। दानिका कमाल नाम की यूजर ने लिखा, 'भगवान के लिए कुछ जिम्मेदारी खुद भी लीजिए। हर चीज को उठाकर इंडिया के नाम पर जस्टिफाई करते-करते हमारी ही सांस रुक जाएगी। कराची का भी प्रदूषण स्तर खराब है। इसे लेकर आप कहेंगे कि भारत समुद्र के रास्ते हमारे यहां प्रदूषण भेज रहा है।'
एमनेस्टी ने ठहराया पाकिस्तान को दोषी ठहराया
मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बुधवार को शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। संगठन ने कहा कि प्रदूषण की वजह से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। संगठन ने बताया कि लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार सुबह 10 बजे 484 पर पहुंच गया था। हवा की गुणवत्ता के खतरनाक स्तर पर है।
अपने अजीबो-गरीब बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने लाहौर में बढ़ते प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्विटर पर जलवायु परिवर्तन मंत्री के हवाले से कहा कि लाहौर में प्रदूषण का स्तर भारत के खराब पर्यावरण और खेतों में पराली जलाने के बढ़ रहा है।
चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, 'पर्यावरण मंत्री ने कैबिनेट को सूचित किया कि लाहौर में बढ़ता प्रदूषण सीमापार जलाई जाने वाली पराली और भारत की खराब पर्यावरण स्थिति के कारण है। लाहौर शहर की तुलना में वाघा पर प्रदूषण दोगुना है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। गैर-जिम्मेदार यह सरकार एक अभिशाप है।'
ट्विटर यूजर ने कहा कुछ जिम्मेदारी लो
मंत्री का यह बेतुका बयान ट्विटर यूजर्स को रास नहीं आया। दानिका कमाल नाम की यूजर ने लिखा, 'भगवान के लिए कुछ जिम्मेदारी खुद भी लीजिए। हर चीज को उठाकर इंडिया के नाम पर जस्टिफाई करते-करते हमारी ही सांस रुक जाएगी। कराची का भी प्रदूषण स्तर खराब है। इसे लेकर आप कहेंगे कि भारत समुद्र के रास्ते हमारे यहां प्रदूषण भेज रहा है।'
एमनेस्टी ने ठहराया पाकिस्तान को दोषी ठहराया
मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बुधवार को शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। संगठन ने कहा कि प्रदूषण की वजह से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। संगठन ने बताया कि लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार सुबह 10 बजे 484 पर पहुंच गया था। हवा की गुणवत्ता के खतरनाक स्तर पर है।