वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 21 Aug 2021 03:40 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने का दावा कर लें, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। पाकिस्तान में महिलाओं की हालत बेहद खराब है। हाल ही में पाकिस्तान में वीडियो बनाने वाली एक टिकटॉकर लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला थमा भी नहीं था कि पाकिस्तान में एक और उत्पीड़न का वीडियो सामने आया है। महिला के साथ उत्पीड़न का यह वीडियो लाहौर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक बिजी सड़क पर दो महिलाएं एक रिक्शा में बैठी हुई हैं। इनके बीच में एक छोटा बच्चा भी है। इसी दौरान एक युवक महिला के साथ बार-बार छेड़खानी करता दिख रहा है। साथ ही एक बाइक पर सवार दो युवक रिक्शा को पीछा कर रहा है, जिस महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है, वह इसका विरोध कर रही है। यहां तक कि महिला प्रताड़ना से इतना तंग हो जाती है कि रिक्शा छोड़ना चाहती है, लेकिन उसके साथ बैठी महिला ने उसे रोकती है। वीडियो के अनुसार, वह चीखती भी है, लेकिन कोई बीच बचाव नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के आजादी के दिन का है। 14 अगस्त को लाहौर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि रिक्शा राष्ट्रीय ध्वज ले जाने वाली कारों और मोटरसाइकिलों से घिरा हुआ है। इससे मालूम चलता है कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन हुई थी।
विस्तार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने का दावा कर लें, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। पाकिस्तान में महिलाओं की हालत बेहद खराब है। हाल ही में पाकिस्तान में वीडियो बनाने वाली एक टिकटॉकर लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला थमा भी नहीं था कि पाकिस्तान में एक और उत्पीड़न का वीडियो सामने आया है। महिला के साथ उत्पीड़न का यह वीडियो लाहौर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक बिजी सड़क पर दो महिलाएं एक रिक्शा में बैठी हुई हैं। इनके बीच में एक छोटा बच्चा भी है। इसी दौरान एक युवक महिला के साथ बार-बार छेड़खानी करता दिख रहा है। साथ ही एक बाइक पर सवार दो युवक रिक्शा को पीछा कर रहा है, जिस महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है, वह इसका विरोध कर रही है। यहां तक कि महिला प्रताड़ना से इतना तंग हो जाती है कि रिक्शा छोड़ना चाहती है, लेकिन उसके साथ बैठी महिला ने उसे रोकती है। वीडियो के अनुसार, वह चीखती भी है, लेकिन कोई बीच बचाव नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के आजादी के दिन का है। 14 अगस्त को लाहौर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि रिक्शा राष्ट्रीय ध्वज ले जाने वाली कारों और मोटरसाइकिलों से घिरा हुआ है। इससे मालूम चलता है कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन हुई थी।