पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद अपने बेतुके बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। पाकिस्तान में शनिवार रात को बिजली गुल हो गई थी, क्योंकि पावर ट्रांसमिशन की फ्रीक्वेंसी अचानक गिर गई थी। लेकिन इस बात पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत को जिम्मेदार ठहराया और एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।
मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि राजधानी दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके। बता दें कि शनिवार को रावलपिंडी, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर समेत कई अहम शहरों में बिजली गुल रही।
इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी अचानक 50-0 हो गई थी, जिसके वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया था। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब शेख रशीद ने कोई बेतुका बयान दिया हो।
वह भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां देते आए हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पाकिस्तान के नेताओं पर जानलेवा हमला करा सकती है। इसके अलावा रशीद ने कहा कि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं।
कुछ समय पहले इमरान खान सरकार ने अपनी कैबिनेट में बदलाव करते हुए शेख रशीद को आंतरिक मंत्रालय सौंपा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह शेख रशीद को बेशर्म कह रहे हैं। वीडियो में इमरान यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि शेख को वो अपना चपरासी भी ना बनाएं।
पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद अपने बेतुके बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। पाकिस्तान में शनिवार रात को बिजली गुल हो गई थी, क्योंकि पावर ट्रांसमिशन की फ्रीक्वेंसी अचानक गिर गई थी। लेकिन इस बात पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत को जिम्मेदार ठहराया और एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।
मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि राजधानी दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके। बता दें कि शनिवार को रावलपिंडी, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर समेत कई अहम शहरों में बिजली गुल रही।
इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी अचानक 50-0 हो गई थी, जिसके वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया था। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब शेख रशीद ने कोई बेतुका बयान दिया हो।
वह भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां देते आए हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पाकिस्तान के नेताओं पर जानलेवा हमला करा सकती है। इसके अलावा रशीद ने कहा कि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं।
कुछ समय पहले इमरान खान सरकार ने अपनी कैबिनेट में बदलाव करते हुए शेख रशीद को आंतरिक मंत्रालय सौंपा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह शेख रशीद को बेशर्म कह रहे हैं। वीडियो में इमरान यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि शेख को वो अपना चपरासी भी ना बनाएं।