पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने मुल्क के हिंदुओं से कहा कि यदि मुसलमान आपके साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुल्क में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के हनन पर जताई जा रही चिंताओं के बीच नवाज शरीफ ने कहा कि वह पूरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।
नवाज ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को गवर्नर हाउस में एक खास दीवाली मेले के आयोजन पर की। नवाज ने इस मेले में हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकारी किसी भी कीमत पर मुल्क में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है।
नवाज ने कहा, ‘पाकिस्तान सभी का मुल्क है। मैं सभी पाकिस्तानियों का प्रधानमंत्री हूं, भले ही वे किसी भी मजहब, जाति और संप्रदाय के क्यों न हों। यदि पाकिस्तान के किसी भी नागरिक के साथ कुछ भी गलत होता है तो चाहे वह मुस्लिम हो या फिर हिंदू उसे इंसाफ दिलाना मेरा यह कर्तव्य है। यदि कोई भी मुसलमान किसी हिंदू के खिलाफ कोई नाइंसाफी करता है तो वह मेरे पास आकर इसकी शिकायत कर सकता है।
नवाज शरीफ ने कहा कि 'मैं ऐसे किसी भी मुस्लिम के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। इस्लाम में हर किसी को इंसाफ दिलाना सरकार का फर्ज बताया गया है, खासतौर पर अल्पसंख्यकों को।’ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का यह बयान खासा अहम माना जा रहा है।
नवाज का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब दक्षिणी सिंध में हिंदू लड़कियों को जबरन मजहब बदलने के लिए मजबूर किए जाने के खिलाफ हिंदू समुदाय पाकिस्तान की संसद और उसके बाहर प्रदर्शन कर रहा है। हिंदू नेताओं की शिकायत है कि हाल ही में भीतरी इलाकों में सरकारी अमले और पुलिस अधिकारियों के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने के कारण लड़कियों को जबरन मजहब बदलने के लिए मजबूर किए जाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
नवाज शरीफ ने इस मौके पर पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में भगत कंवर राम मेडिकल परिसर स्थापित करने की घोषणा की । साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब सूबे के ननकाना साहिब जिले में बाबा गुरुद्वारे की मरम्मत की भी घोषणा की। अशांत बलूचिस्तान सूबे में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने मुल्क के हिंदुओं से कहा कि यदि मुसलमान आपके साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुल्क में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के हनन पर जताई जा रही चिंताओं के बीच नवाज शरीफ ने कहा कि वह पूरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।
नवाज ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को गवर्नर हाउस में एक खास दीवाली मेले के आयोजन पर की। नवाज ने इस मेले में हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकारी किसी भी कीमत पर मुल्क में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है।
नवाज ने कहा, ‘पाकिस्तान सभी का मुल्क है। मैं सभी पाकिस्तानियों का प्रधानमंत्री हूं, भले ही वे किसी भी मजहब, जाति और संप्रदाय के क्यों न हों। यदि पाकिस्तान के किसी भी नागरिक के साथ कुछ भी गलत होता है तो चाहे वह मुस्लिम हो या फिर हिंदू उसे इंसाफ दिलाना मेरा यह कर्तव्य है। यदि कोई भी मुसलमान किसी हिंदू के खिलाफ कोई नाइंसाफी करता है तो वह मेरे पास आकर इसकी शिकायत कर सकता है।