इंटरनेट पर सउदी अरब में एक भारतीय मजदूर को सऊदी इंजीनियर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ। इस विडियो में भारतीस मजदूर को इंजीनियर बुरी तरह से पीट रहा है।
विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह सऊदी इंजिनियर भारतीय मजदूर पर कोड़े बरसा रहा है। बताया गया है कि यह भारतीय मजदूर सऊदी अरब की मक्का मस्जिद में काम करता है।
जैसे ही यह वीडियो यूट्यूब, फेसबुक समेत तमाम अन्य सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सऊदी इंजीनियर द्वारा भारतीय मजदूर की पिटाई के इस वीडियो की कड़ी निदां हो रही है।
यह वीडियो कनाडा पत्रकार तारेक फतेह ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सऊदी इंजीनियर एक कमरे में भारतीय मजदूर पर लात-घूंसे बरसा रहा है। --आगे देखें वीडियो
वहीं मजदूर हाथ जोड़कर अधिकारी से लगातार रहम की भीख मांग रहा है। इतना ही नहीं बाद में इंजीनियर कोड़े से मजदूर को पीटा जा रहा है।
सबाक समाचार पत्र के मुताबिक सऊदी अरब के श्रम मंत्रालय के महानिदेशक अब्दुल्ला अल ओल्लयन ने कहा है कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल का दौरा किया गया है और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना के बाद सऊदी अरब में मजदूरों के अधिकारों को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
भारतीय मजदूर की कोड़ो से पिटाई करता सऊदी इंजीनियर
इंटरनेट पर सउदी अरब में एक भारतीय मजदूर को सऊदी इंजीनियर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ। इस विडियो में भारतीस मजदूर को इंजीनियर बुरी तरह से पीट रहा है।
विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह सऊदी इंजिनियर भारतीय मजदूर पर कोड़े बरसा रहा है। बताया गया है कि यह भारतीय मजदूर सऊदी अरब की मक्का मस्जिद में काम करता है।
जैसे ही यह वीडियो यूट्यूब, फेसबुक समेत तमाम अन्य सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सऊदी इंजीनियर द्वारा भारतीय मजदूर की पिटाई के इस वीडियो की कड़ी निदां हो रही है।
यह वीडियो कनाडा पत्रकार तारेक फतेह ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सऊदी इंजीनियर एक कमरे में भारतीय मजदूर पर लात-घूंसे बरसा रहा है।
--आगे देखें वीडियो