Hindi News
›
World
›
Sri Lanka Economic Crisis Police Horses have nothing to feed dying as conditions getting worse news in hindi
{"_id":"639436a37b5c7f3d5e333d02","slug":"sri-lanka-economic-crisis-police-horses-have-nothing-to-feed-dying-as-conditions-getting-worse-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आर्थिक तंगी से और बिगड़े हालात, भूख से मर रहे पुलिस के घोड़े","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आर्थिक तंगी से और बिगड़े हालात, भूख से मर रहे पुलिस के घोड़े
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से हर घोड़े की कीमत लगभग 35 हजार डॉलर है। अभी माउंडेट डिवीजन के पास तकरीबन 50 घोड़े और हैं। थलदुवा ने कहा कि इन घोड़ों को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।
श्रीलंका में आर्थिक संकट लगातार गहरा रहा है।
- फोटो : Social Media
श्रीलंका पुलिस के छह घोड़े चारे की कमी की वजह से मर गए हैं। बताया जाता है कि चारे के आयात पर लगे प्रतिबंध के कारण पुलिस के घोड़ों को पेट भर चारा नहीं मिल पा रहा है। पुलिस के प्रवक्ता निहाल थलदुवा ने इस बात की पुष्टि की कि छह घोड़े चारे की कमी के कारण मरे हैं। जबकि उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक घोड़े की मौत चोट लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि ये तमाम मौतें इसी साल हुई हैं। वेबसाइट इकॉनमीनेक्स्ट.कॉम से बातचीत में थलदुवा ने कहा कि पौष्टिक भोजन ना मिलने के कारण घोड़े कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मौतों का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि ये मौतें फरवरी, अप्रैल, अक्टूबर और नवंबर महीनों में हुईं।
बताया गया है कि सभी घोड़े पुलिस के माइंटेड डिवीजन के थे। थलदुवा ने कहा- ‘डॉक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक एक घोड़े की मौत अंदरूनी चोट की वजह से हुई, जबकि बाकी सभी घोड़े चारे के अभाव से मरे।’ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से हर घोड़े की कीमत लगभग 35 हजार डॉलर है। अभी माउंडेट डिवीजन के पास तकरीबन 50 घोड़े और हैं। थलदुवा ने कहा कि इन घोड़ों को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।
इस साल आर्थिक संकट गहराने के बाद विदेशी मुद्रा बचाने के मकसद से श्रीलंका सरकार ने कई वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी थी। उनमें पशुओं का चारा और चारा उत्पादन में काम आने वाली कई सामग्रियां भी थीं। उवर्रकों के आयात पर रोक लगने के कारण देश के अंदर चारे की पैदावार पर खराब असर पड़ा। हालांकि श्रीलंका का वित्तीय संकट अभी भी गंभीर हाल में है, लेकिन हाल में चारे के आयात पर रोक को आंशिक रूप से हटा लिया गया है।
इसके बावजूद अभी तक पुलिस के घोड़ों को पूरा भोजन नहीं मिल पा रहा है। थलदुआ ने बताया कि कई अन्य घोड़े पर्याप्त चारा ना मिलने के कारण बीमारियों का शिकार हो चुके हैं। इस बीच माउंटेड डिवीजन ने घोड़ों की मौत की जांच कराने का फैसला किया है। जांच का मकसद मौत के कारण को ठोस रूप से सुनिश्चित करना है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि माउंटेड डिवीजन के पास मौजूद घोड़े यूरोप या ऑस्ट्रेलिया से लाए गए हैँ। ऐसे घोड़े कई बार जलवायु परिवर्तन के कारण भी मर जाते हैँ।
श्रीलंका में महीनों से जरूरी दवाइयों का भी अभाव है। लेकिन पुलिस प्रवक्ता ने इनकार किया कि घोड़ों की मौत दवा न मिलने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि देश में घोड़ों के इलाज के लिए डॉक्टर और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है।
इस बीच श्रीलंका को आर्थिक संकट से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते अक्टूबर में देश के निर्यात में 11.9 प्रतिशत की गिरावट आई। आयात में इससे अधिक गिरावट आई, जिससे व्यापार घाटा 50 करोड़ 20 लाख डॉलर से घट कर साढ़े 28 करोड़ डॉलर रह गया। लेकिन अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आयात और निर्यात दोनों का घटना देश में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट का संकेत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।