वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sun, 02 Aug 2020 01:01 AM IST
लद्दाख में चीन द्वारा हाल में एलएसी पर दिखाई गई सैन्य आक्रामकता के खिलाफ भारत को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के द्विदलीय सदस्यों का जबरदस्त समर्थन मिला है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों के कई सांसद भारत द्वारा चीन का दृढ़ता से सामना करने पर तारीफ करते रहे हैं। वरिष्ठ सांसद फ्रैंक पैलोन ने चीन की निंदा करते हुए कहा कि यह संघर्ष शांतिपूर्ण माध्यमों से ही हल होना चाहिए।
चीन के खिलाफ भारत को समर्थन ट्वीट के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को पत्र लिखकर किया गया। कई सांसदों ने संधू को फोन भी किया। सीनेटर रिक स्कॉट ने कुछ हफ्ते पूर्व पीएम मोदी को चीन के खिलाफ रुख अपनाने की सराहना का पत्र भी लिखा।
भारत और भारतवंशी कांग्रेसनल कॉकस के सह-अध्यक्ष सांसद जॉर्ज होल्डिंग और ब्रैड शेरमैन के अलावा सीनेटर प्रमिला जयपाल और रो खन्ना समेत कई संसद सदस्यों ने गलवां घाटी में चीनी कार्रवाई पर निराशा जताते हुए संधू को पत्र भी लिखा। भारत का समर्थन करने वाले अमेरिकी सांसदों में राजा कृष्णमूर्ति, टॉम सूजी, टेड योहो, शेला जेक्सन-ली, हेली स्टीवंस, एमी बेरा, टॉम कॉटन और स्टीव चैबोट भी शामिल हैं।
लद्दाख में चीन द्वारा हाल में एलएसी पर दिखाई गई सैन्य आक्रामकता के खिलाफ भारत को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के द्विदलीय सदस्यों का जबरदस्त समर्थन मिला है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों के कई सांसद भारत द्वारा चीन का दृढ़ता से सामना करने पर तारीफ करते रहे हैं। वरिष्ठ सांसद फ्रैंक पैलोन ने चीन की निंदा करते हुए कहा कि यह संघर्ष शांतिपूर्ण माध्यमों से ही हल होना चाहिए।
चीन के खिलाफ भारत को समर्थन ट्वीट के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को पत्र लिखकर किया गया। कई सांसदों ने संधू को फोन भी किया। सीनेटर रिक स्कॉट ने कुछ हफ्ते पूर्व पीएम मोदी को चीन के खिलाफ रुख अपनाने की सराहना का पत्र भी लिखा।
भारत और भारतवंशी कांग्रेसनल कॉकस के सह-अध्यक्ष सांसद जॉर्ज होल्डिंग और ब्रैड शेरमैन के अलावा सीनेटर प्रमिला जयपाल और रो खन्ना समेत कई संसद सदस्यों ने गलवां घाटी में चीनी कार्रवाई पर निराशा जताते हुए संधू को पत्र भी लिखा। भारत का समर्थन करने वाले अमेरिकी सांसदों में राजा कृष्णमूर्ति, टॉम सूजी, टेड योहो, शेला जेक्सन-ली, हेली स्टीवंस, एमी बेरा, टॉम कॉटन और स्टीव चैबोट भी शामिल हैं।