न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हारी टीम इंडिया वर्ल्डकप से जब बाहर हुई तो मायूसी इंग्लैंड से लेकर भारत तक छा गई। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने पर क्रिकेटर्स और भारतीय फैंस के चेहरों पर उदासी नजर आई। ये निराशा सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड्स में भी देखने को मिल रही है।
भले ही पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज में बाहर हो गई हो लेकिन भारत की हार के चर्चे पाकिस्तान में खूब हो रहे हैं। वर्ल्डकप में इंग्लैंड बनाम भारत मैच में टीम इंडिया की जीत की दुआ करने वाले पाकिस्तानी अब भारत की हार पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने लिखा, पाकिस्तान की नई मोहब्बत #न्यूजीलैंड
पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लिखा- टीम न्यूजीलैंड को बधाई। शानदार जीत से आईसीसी विश्वकप में पहुंचने के लिए। टीम ने नैतिक मूल्यों के साथ एक महान राष्ट्र की भावना और खेल कौशल को प्रतिबिंबित किया।
नूर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज की एक मीम शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान को निकालने निकले थे...
नोमान मुमराईज ने बोल्ट और मैट हेनरी की फोटोशाप की गई तस्वीर ट्वीट कर लिखा- मेरे अजीज हमवतनों मुबारक हो...
आमिर शेख ने लिखा, ''इंडिया के विकेट गिरने की स्पीड मेरी टाइपिंग स्पीड से ज्यादा है।''
नेहा जाहिद फारूखी ने विराट और केएल राहुल की तस्वीर ट्वीट कर तंज कसा-
असद रउफ ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- आज भारत का विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हारी टीम इंडिया वर्ल्डकप से जब बाहर हुई तो मायूसी इंग्लैंड से लेकर भारत तक छा गई। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने पर क्रिकेटर्स और भारतीय फैंस के चेहरों पर उदासी नजर आई। ये निराशा सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड्स में भी देखने को मिल रही है।
भले ही पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज में बाहर हो गई हो लेकिन भारत की हार के चर्चे पाकिस्तान में खूब हो रहे हैं। वर्ल्डकप में इंग्लैंड बनाम भारत मैच में टीम इंडिया की जीत की दुआ करने वाले पाकिस्तानी अब भारत की हार पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।